July 26, 2025
#देहरादून

राजकाज: कैबिनेट में कई फैसलों पर मुहर

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया कि सिलक्यारा रेस्क्यू मामले में पीएम मोदी को धन्यवाद प्रस्ताव भेजा जायेगा साथ ही तीन राज्यों में जीत पर भी पीएम को बधाई संदेश भेज जाएगा।

महिला बाल विकास नंदा देवी कन्या धन योजना के तहत छूट गए लोगो को 52 करोड़ जायेगा

●परिवहन विभाग में फैसला ड्राइविंग टेस्ट में अब 100 रुपए का यूजर चार्ज देना होगा किसी भी बैंक में जमा हो सकेगा

●गोविंद बल्लभ संस्थान को श्री नगर में निशुल्क भूमि दी जाएगी

 

हेलीपेड के लिए निजी जमीन को भी अब सरकार सहमति के साथ मिलकर ली जायेगी,निजी जमीन लीज पर दी जा सकेगी। कोई यदि बनाएगा तो सब्सिडी भी मिलेगी।

●कार्मिक न्यायिक सेवा नियमावली के नाम में परिवर्तन किया गया

●ग्रामीण निर्माण विभाग के तहत मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना को मंजूरी छोटे गांव जुड़ सकेंगे 2035 ऐसी बसावट प्रदेश में है कुल संख्या 3177 है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत फैसला 559 विद्यालय उत्कृष्ट बनेंगे

●वित्त विभाग का प्रस्ताव लेख पत्रों का निबंधन अब वर्चुअल भी हो सकेगा

●अब रजिस्ट्री के लिए यदि कोई न आना चाहे तो वर्चुअल जुड़ सकेगा

चिकित्सा शिक्षा मेडिकल कॉलेज हरिद्वार पर फैसला,950 पद होंगे

●वित्त विभाग में व्यवस्था 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व के कर्मियो को पुरानी पेंशन।मिल सकेगी

●माध्यमिक शिक्षा विभाग में फैसले ऐसे इंटर कॉलेज जहा शिक्षक नहीं है वहा शिक्षक रखे जायेंगे प्रति वादन की व्यस्था के आधार पर होगी व्यवस्था

खनन विभाग ढांचे को भी केबीनेट में पास कर फैसला लिया गया। इसके ढांचे में 62 पद बढ़ेंगे।

देश की सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक व सामाजिक पत्रिका

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *