हरिद्वार: अवैध खनन पर प्रशासन का डंडा, ठोका 50 लाख का जुर्माना

हरिद्वार। हरिद्वार के क्षेत्रों में अवैध खनन पर प्रशासन की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम अजयवीर सिंह के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने श्यामपुर क्षेत्र में 7 भंडारण, 3 स्क्रीनिंग प्लांट और क्रशर पर अवैध खनन में कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये से भी अधिक का अर्थदंड लगाया।
एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व भी खनन विभाग की संयुक्त टीम के साथ भोगपुर क्षेत्र में कार्रवाई की थी। जिसमें 1 स्क्रीनिंग प्लांट व 2 क्रशर पर कार्रवाई की गई थी। एसडीएम ने कहा कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी इस तरह कार्रवाई की गई जाएगी। कार्रवाई के दौरान खनन विभाग से मनीष, विवेक, सुष्मिता व संबंधित कानूनगो, लेखपाल मौके पर थे।