2 दिसंबर से पौड़ी में भी देख सकेंगे ‘यु कनु रिश्ता’
पौड़ी। जाने माने फ़िल्म निर्देशक गणेश वीरान के निर्देशन में बनी गढ़वाली फ़िल्म यु कनु रिश्ता को आगामी 2 दिसम्बर से मंडल मुख्यालय पौड़ी में भी बड़े पर्दे पर देखा जा सकेगा। इससे पूर्व इस फ़िल्म को गढ़वाल के अन्य नगरों में भरपूर प्यार मिल चुका है।
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर निर्मित हमारी गढ़वाली फ़िल्म “यू कनु रिश्ता” अब 2 दिसंबर से पौड़ी के प्रेक्षागृह में रोजाना 2 शो 11 और 2 बजे से प्रदशित की जाएगी । फ़िल्म में शिक्षिका और छात्रा के मार्मिक संबंध और उसका संघर्ष, फौजी और उसकी पत्नी के बलिदान, गांव के प्रमुख और सरपंच का अपने कर्तव्य के लिए जूझना आदि विषयों को बड़े सहज और संवेदनशील ढंग से दर्शाया गया है । फ़िल्म के निर्माता अंकित कंडियाल और निर्देशक गणेश वीरान व बी एस नेगी है। फ़िल्म को 4 इंटनेशनल फ़िल्म अवार्ड भी मिले है, इसे पहले दिल्ली, देहरादून, ऋषिकेश कोटद्वार में फ़िल्म को दर्शकों ने पसंद किया था। अब पौड़ी शहर में फ़िल्म का प्रदर्शन किया जायेगा।