#रामनगर

बाघ ने महिला को उतारा मौत के घाट

Share Now

नैनीताल। पहले गुलदार और अब रामनगर इलाके में बाघ भी ग्रामीणों को अपना निवाला बनाने लगा है। मानव वन्यजीव संघर्ष उत्तराखण्ड के गांवों में रुकने के बज़ाय और बढ़ने लगा है। एक ओर घटना में एक महिला ने अपनी जान गवां दी जबकि तीन युवक घायल हो गए।ताजा घटना तराई पश्चिम वन प्रभाग आमपोखरा रेंज के हाथीडगर क्षेत्र की है।जहां खेत में बकरी चरा रही एक महिला पर घात लगाए बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार डाला।जबकि दो बाइक सवारों पर तीन हमला कर तीन युवकों को घायल कर दिया।घायलों को उपचार के लिए रामनगर सरकारी अस्पताल लाया गया।बताया जा रहा है कि हाथीडगर निवासी 28 वर्षीय पूजा पत्नी नवीन चंद्र खेत में बकरी चरा रही थी। तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के हाथीडगर जंगल गई थी।झाड़ियों में घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर पीछे से हमला कर दिया।जबकि घटना स्थल के समीप काफी लोग बताए जा रहे थे फिर भी बाघ ने महिला पर जान लेवा हमला कर दिया।महिला के सिर पर बाघ का हमला इतना खतरनाक था कि महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि शोर होने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर बाघ महिला को छोड़कर जंगल भाग गया।वन विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने बताया कि महिला पर हमले के बाद बाघ ने मालधन से बाइक से नई बस्ती पूछडी जा रहे कमलेश पाठक व मयंक पांडे निवासी नई बस्ती पूछडी पर भी हमला बोला किया। जिससे दोनों बाइक पर सवार भी घायल हो गए। लोगों के शोर शराबा किए जाने के बाद भी बाघ मौके पर डटा रहा। इसी बीच हाथीडगर से पीरूमदारा जा रहे एक और बाइक सवार पूर्व सैनिक हरीश चंद्र निवासी हाथीडगर पर भी हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *