राहत: खाना भेजने को पाइप इनस्टॉल
उत्तरकाशी।सिलक्यारा में हुए सुरंग हादसे से अब एक हल्की सी राहत की ख़बर आ रही है कि मलबे में 6 इंच मोटा पाइप ड्रिल करके डाल दिया गया है,हालाकि रेस्कयू के नोडल अधिकारी ने अभी इसकी पुष्टी नहीं की है,लेकिन अगर ऐसा है तो ये हल्की राहत देने वाली खबर है। इस पाइप के जरिये अब 41 मजदूरों के लिये सर्वाइव करने के लिए बेहत्तर आहार उपलब्ध करवाया जा सकेगा। अभी तक मजदूरों को केवल ड्राई फ्रूट्स ही उपलब्ध करवाया जा रहा था जो कि नाकाफ़ी था।
सिलक्यारा सुरंग में छह इंच का एक अतरिक्त पाइप आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए ड्रिल किया जा रहा था। सोमवार को वह अब आर-पार हो गया है। इसकी कुल लंबाई 57 मीटर बताई गई है।
टनल के ऊपर सड़क बनाने का काम जारी है। सुरंग के ऊपर ड्रिलिंग के लिए 1200 मीटर अस्थायी सड़क बनाई जानी है। रविवार शाम तक 900 मीटर सड़क बना ली गई थी।