#पौड़ी

महिला क्रिकेट :सुतारगांव को परास्त कर पौड़ी बना चैंपियन

Share Now

साभार: जगमोहन डांगी

 

कल्जीखाल। घण्डियाल के विद्या मंदिर में आयोजित पहली महिला क्रिकेट प्रतियोगिता पौड़ी की युवतियों के नाम रही। 7-7 ओवर की इस प्रतियोगिता के फाइनल में पौड़ी की टीम ने सुतारगांव की महिलाओं को पछाड़ते हुए ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया। 

कल्जीखाल प्रखंड के सरस्वती शिशु मंदिर घंडियाल प्रगाण में पहली बार एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित की प्रतियोगिता में 7 टीमों ने प्रतिभाग किया क्रिकेट प्रतियोगिता क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री दीपक रावत ने अपनी पिताजी स्वर्गीय डी पी एस रावत की स्मृति में आयोजित करवाया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि प्रमुख बीना राणा जी के प्रतिनिधि कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल महिला मंगल दल अध्यक्ष घण्डिया गायत्री देवी पटवाल, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर घंडियाल संदीप रावत युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत प्रधान थपला राकेश कुमार, डांगी भगवान सिंह चौहान, दिवाकर नैथानी,विकास कुमार ,सुनील रावत,सुरजीत पंवार, सरस्वती शिशु मन्दिर के अभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए आयोजक समिति रही संचालन संजय रावत ने किया फाइनल मैच पौड़ी और सुतार गांव के बीच हुआ पहले खेलते हुए पौड़ी की टीम ने 34 रन बनाए 7 ओवर में जवाब ने सुतार गांव की टीम 25 रन पर सिमट गई। विजेता टीम को 2100 नगद धनराशि ट्रॉफी दी गई उप विजेता टीम को 1100 नगद धनराशि पुरस्कार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *