पौड़ी के सिविल लाइन्स से एक किशोरी लापता
पौड़ी(एचटीवी ब्यूरो)
पौड़ी शहर के सिविल लाइन इलाके में एक 13 वर्षीय युवती के गायब होने की सूचना पुलिस में दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि 10 नवंबर से यह बालिका अपने घर नहीं लौटी है। पुलिस स्थानीय दुकानों व शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है। ताकि युवती का पता लगाया जा सके उधर परिजनों का कहना है। कि वह 10 नवंबर को किसी कार्य से बाजार गई थी। तब से वह लौटी नहीं है। जानकारी देते हुए कोतवाली पौड़ी के प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि मामले में युवती की मां की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए पुलिस तहकीकात में जुट गई है। बताया कि शहर में सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ ही अन्य जनपदों की पुलिस को भी युवती का हुलिया भेज सतर्क कर दिया गया है