आखिर गडकरी भी हुए प्रकट, लेकिन आशंकाएं जस की तस
उत्तरकाशी।
जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूरों के लेकर आशंकाएं और बढ़ती जा रही हैं। हालांकि इस बारे में आज केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की लेकिन मजदूर कब तक सुरक्षित बाहर निकल पाएंगे, यह सवाल अभी भी अनुत्तरित है।
हालांकि गडकरी ने कहा कि सरकार मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 6 विभिन्न्न प्लान पर कार्य कर रही है, जिसमे वर्टिकल ड्रिल का विकल्प भी शामिल है, किन्तु यह मिशन कब पूरा हो पायेगा, इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिल पा रहा है।