दीपोत्सव के बहाने भाजपा की आंतरिक राजनीति को साधते धामी
देहरादून (एचटीवी)
सूबे की सियासत व भाजपा की आंतरिक राजनीति को साधने की खातिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उल्लास व प्रकाश के पर्व दीपावली का अवसर चुना। धामी ने उत्तराखंड भाजपा के चार बड़े पावर सेंटर्स के निवासों पर जाकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए गर्मजोशी से मुलाकात की।
प्रदेश सरकार व प्रदेश भाजपा में फिलहाल सब कुछ ठीक चल रहा है, धामी बिना किसी बड़े अवरोध के खुल कर बैटिंग कर रहे हैं। किंतु धामी उत्तराखंड की राजनीति में गाहे-ब-गाहे उठने वाली लहरों से अच्छी तरह वाकिफ़ हैं। नारायण दत्त तिवारी को छोड़ हर सरकार के कार्यकाल में यह लहरें ज्वार-भाटा की हद तक पंहुच चुकी थीं, नतीजतन कोई भी सीएम अपना निर्धारित कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया।
सीएम धामी भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए बड़े सधे हुए कदमों से आगे बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने दीपावली के शुभ अवसर का सटीक इस्तेमाल करते हुए प्रदेश भाजपा के चार बड़े पावर सेंटर्स के दर पर दस्तक देकर अपने राजनैतिक कौशल का परिचय दिया है। अपने सियासी गुरु रहे भगत सिंह कोशियारी, पूर्व सीएम व कद्दावर नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत , रमेश पोखरियाल निशंक व तीरथ सिंह रावत से गर्मजोशी से मिलकर उन्होंने पार्टी की अंदरूनी सियासत में अपना कद ऊंचा करने के साथ बार बार उठने वाली अफवाहों के आगे फुल स्टॉप लगाने में कामयाब होते नज़र आ रहे हैं।