किसानों के लिए सरकार कर रही ऐतिहासिक कार्य: पोरी

पौड़ी।।
सोमवार को पौड़ी में आयोजित किसान सम्मान समारोह व कृषक गोष्ठी में विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने व कृषकों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रही है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 19 वीं किश्त जारी होने के अवसर पर आयोजित हुआ था। जनपद पौड़ी में आयोजित जनपद स्तरीय इस कृषक गोष्ठी में विधायक राजकुमार पोरी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कृषि व कृषकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लाभकारी बताते हुए कहा कि किसान सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं।