दिल्ली: रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं में भगदड़, 18 की मौत

- दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जा रहे लोग भगदड़ की चपेट में आ जाने से 18 लोगों की मौत हो गई। शनिवार और रविवार अवकाश होने के चलते स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई स्थिति कंट्रोल से बाहर हुई और भगदड़ मच गई जिसमें 18 लोगों की दम घुटने से मौत जो गई। अस्पताल के सूत्रों ने 17 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इस भगदड़ की घटना में 12 से ज्यादा घायल भी बताये जा रहे है। उनका उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
इस घटना पर पीएम मोदी, ग्रह मंत्री,रेल मन्त्री, योगी, धामी सहित सभी राजनेताओं ने घटना पर गहरा दु:ख प्रकट किया है।