#उत्तराखण्ड

महिला व बालिका सुरक्षा में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु आईपीएस श्वेता सम्मानित

Share Now

●महिला सुरक्षा हेतु चलाए गए ऑपरेशन पिंक प्रोजेक्ट के लिए श्वेता चौबे आईपीएस को किया गया स्कोच अवार्ड से सम्मानित।●
■जनपद  गढ़वाल में एसएसपी रहते महिला सुरक्षा हेतु की गई थी अभिनव पहल■
★बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा के लिए की थी पुलिसकर्मियों की पिंक टीमें गठित★

देहरादून॥

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्वेता चौबे को महिला व बालिका सुरक्षा के क्षेत्र में प्रभावी कार्य करने के लिए वर्ष 2024 के स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जनपद गढ़वाल के पुलिस कप्तान के कार्यकाल के दौरान श्रीमती चौबे द्वारा जनपद में बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा हेतु आपरेशन पिंक प्रोजेक्ट चलाया गया था। इस आपरेशन के तहत बालिकाओं व महिलाओं को सफलतापूर्वक भौतिक व साइबर सुरक्षा प्रदान की गई थी।
गौरतलब है कि जब आईपीएस श्वेता चौबे जनपद गढवाल के पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थीं तो उस दौरान उनके कुशल नेतृत्व में बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन पिंक प्रोजेक्ट चलाया गया था। इसके तहत जनपद में वृहद स्तर पर प्रशिक्षण देकर महिला दरोगा व महिला कांस्टेबल को महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया। उसके उपरांत उन्हें जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में आपरेशन पिंक के अन्तर्गत पिंक यूनिट टीम का गठन कर तैनात किया गया।
पिंक यूनिट टीम का कार्य अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूल कालेज परिसर के बाहर मौजूद रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाने, मनचलों, शरारती, अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने, छात्राओं को गुड टच बैड टच की जानकारी देने, साइबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट व सोशल मीडिया में ट्विटर, इस्टाग्राम, फेसबुक का सुरक्षित उपयोग सम्बन्धी जानकारी देना रहा।स्कूल-कॉलेज और नौकरीपेशा लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक यूनिट ने सुरक्षा कवच का काम किया।
पिंक यूनिट टीमों के द्वारा उनके क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले स्कूल /कालेज में जाकर स्कूल खुलने एवं छुट्टी के समय छात्राओं से वार्ता कर सुरक्षा की भावना जागृत करने का कार्य किया गया ताकि छात्रायें स्कूल आते जाते समय अपने आप को असुरक्षित महसुस न करे। यदि छात्राओं को स्कूल आते-जाते समय कोई समस्या होती,तो कम्युनिटी पुलिसिंग के जरिए उनकी बात सुनी जाती है और उसका समाधान किया जाता। इस अभिनव पहल के दायरे में 100 से ज्यादा स्कूल कालेज तथा 10,000 से ज्यादा बालिकाए लाभान्वित हुई।
महिला सुरक्षा हेतु उठाये गये इस सराहनीय कदम की देश भर में चर्चा एवं प्रशंसा हुई। इसी क्रम में आज 100वें स्कॉच समिट में इस अभिनव पहल के लिए प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड, कानून प्रवर्तन में नवाचार करने हेतु व पुलिसिंग के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने हेतु प्रदान किया जाता है। स्कॉच फाउंडेशन की ओर से दिया गया । यह अवार्ड उत्तराखंड पुलिस में स्मार्ट पुलिसिंग की ओर किए गये सफल प्रयासों, का प्रतीक है। श्वेता चौबे को इस अवार्ड से सम्मानित होने से उत्तराखंड पुलिस भी गौरवान्वित है।
प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड 2024 से सम्मानित होने पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *