#पौड़ी

रिखणीखाल: सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत दूरस्थ क्षेत्रों में हो रही चेकिंग

Share Now

पौड़ी॥

पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा वर्तमान में चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े को लेकर जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा नियमों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के साथ ही वाहन चालकों के मध्य बैठक करने तथा चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं इसी क्रम में थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के द्वारा थाना क्षेत्र में स्थानीय बस जीप टैक्सी चालकों को यातायात के नियमों के विषय मे जन जागरूक किया जा रहा है । वहीं आज अपर उप निरी0 संजय असवाल के द्वारा कस्बा रिखणीखाल में स्थानीय चालकों को उत्तराखंड ट्रैफिक आई ऐप, संशोधित मोटर वाहन अधिनियम, ई चालान सिस्टम के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चालकों के मध्य सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई की वह कभी भी शराब पीकर,तेज गति ओर ओवरलोडिंग सवारियों के साथ वाहन नहीं चलाएंगे और ना ही साथी चालको को ऐसे करने के लिए प्रेरित करेंगे साथ ही उनके द्वारा कस्बा चौकलियाखाल,ढाबखाल ओर मेदनी तिराह पर स्थानीय बस टैक्सी और जीप में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता पाॅपलेट चस्पा किए गए
इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रतिज्ञा के माध्यम से स्थानीय चालकों के मध्य यह मैसेज देने का प्रयास किया गया है की हम सभी को स्वयं और समाज हित में वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए जिससे आय दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। वहीं स्थानीय चालकों ने भी पुलिस की पहल को सराहनीय बताया और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का वचन दिया । इस अवसर पर चालक पूरण सिंह,ख्यात सिंह भंडारी, नरेंद्र सिंह,प्रभाकर ओर पंकज तथा अपर उप निरी0 संजय असवाल,हेड का0 सुरजीत,भीष्म देव,अंशुल और हरेंद्र सिंह रावत्व मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *