ओवर रेटिंग व पब समयावधि उल्लंघन के चलते जिला आबकारी अधिकारी को हटाया
देहरादून।
प्रदेश की अस्थाई राजधानी देहरादून में शराब की ओवर रेटिंग और पब के साथ मयखानों को निर्धारित समय से अधिक खोले जाने में लापरवाही करने और कार्रवाई न किये जाने से नाराज मुख्यमंत्री ने जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला को उनके पद से हटा दिया गया है और उन्हें आबकारी मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। यह निर्णय शराब की ओवर रेटिंग और निर्धारित समय सीमा से अधिक समय तक चलने वाले बार-पब की बढ़ती घटनाओं को लेकर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, देहरादून में शराब से संबंधित अव्यवस्थाओं और नियमों की अनदेखी की घटनाएं बढ़ी थीं, जिसके चलते उच्च अधिकारियों ने यह कड़ा कदम उठाया है। कैलाश बिंजोला को देहरादून में जिला आबकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए केवल 6 महीने ही हुए थे, लेकिन इन मुद्दों ने उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए।
वर्तमान में देहरादून जिले के लिए नए जिला आबकारी अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है