#पौड़ी

चाकीसैण: तहसील दिवस में  36  शिकायतें दर्ज, मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण

Share Now

 

●मुख्य विकास अधिकारी जीसी गुणवंत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ चाकीसेंण तहसील दिवस●

पौड़ी॥

मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में तहसील मुख्यालय चाकीसेंण में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में लिखित व मौखिक रूप से  36 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया व अन्य शिकायतें संबंधित विभागों को प्रेषित की गई है।

तहसील दिवस में अधिकतर शिकायतें पेयजल, सड़क, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की रही। इस दौरान शिकायतकर्ता दिलीप सिंह ने दिव्यांग पेंशन लगवाने, विजय सिंह राणा ने एनएच धुमाकोट द्वारा मुआवजा नहीं दिए जाने, दीवान सिंह ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय डूंगरी में अध्यापकों की कमी, हरिलाल ने प्रधानमंत्री आवास से संबंधित, बरतोली ग्राम वासियों ने कांडा- बरतोली मोटर मार्ग के विस्तारीकरण, रिकेश्वरी देवी ने वृद्धावस्था पेंशन लगाए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज की। इसके अलावा अन्य ग्रामीणों ने भी क्षेत्र की अलग-अलग समस्याएं मुख्य विकास अधिकारी के सम्मुख रखी।

मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में जो शिकायतें दर्ज हुई हैं उनका निस्तारण समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्याओं का निस्तारण कर उसकी आख्या रिपोर्ट भी प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को बैठकों में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हो रहे विभिन्न कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण तथा गुणवत्ता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने संबधित अधिकारियों को कहा कि क्षेत्रीय समस्या का निस्तारण अपने स्तर से ही करें, जिससे आम जनमानस को जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेगें।

तहसील दिवस में संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक राम चंद्र सेठ, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, महाप्रबंधक उद्योग सोमनाथ गर्ग, जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान, कनिष्ठ अभियंता सागर रावत, सीडीपीओ चंद्रकांता, आबकारी निरीक्षक यशवंत सिंह, नायब तहसीलदार पूरण प्रकाश रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *