रजतोत्सव के रूप में मनाया जायेगा राज्य स्थापना दिवस
देहरादून॥
उत्तराखण्ड आगामी 9 नवम्बर, 2024 को अपनी स्थापना के रजत जयन्ती वर्ष में प्रवेश कर रहा है। सरकार रजत जयन्ती वर्ष का आगाज भी धूम-धाम से करना चाहती है इसलिए रजतोत्सव के साथ विकास की रजतगाथा से आम लोगों को जोड़ने के लिए सरकार ने कमर कसी है।
सरकार ने रजतोत्सव मनाये जाने के लिए 6 नवम्बर से 12 नवम्बर तक एक सप्ताह का कार्यक्रम तय किया है। इसके तहत आगामी 6 नवम्बर को दिल्ली में उत्तराखण्ड भवन का लोकार्पण किया जायेगा। 7 नवम्बर को देहरादून मंे प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। 9 नवम्बर को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस और 12 नवम्बर तक ‘देवभूमि रजतोत्सव: उत्तराखण्ड रजतगाथा’ से सम्बन्धित कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित किये जायेंगे। ‘रजतोत्सव: उत्तराखण्ड रजतगाथा’ का देहरादून में 9 नवम्बर को मुख्यमन्त्री द्वारा शुभारम्भ किया जायेगा। एक वर्ष तक चलने वाले इस पर्व का समापन वर्ष-2025 में कुमाऊॅ मंडल में किया जायेगा।
पिछले दिनों मुख्यमन्त्री आवास पर आयोजित बैठक में मुख्ययमन्त्री ने कहा कि रजतोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, स्वास्थ्य व क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की जायें और महिला, किसान, युवा, स्वच्छकार, राज्य आन्दोलनकारी, व्यवसायी वर्ग व प्रवासीजनों के लिए विशेष शिविर, सम्मेलन व कैंप आदि का आयोजन किया जाय जिससे सभी प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहे उत्तराखण्ड की विकासगाथा के साक्षी बन सकें।