संस्कृत भाषा का बोलचाल में प्रयुक्त होना आवश्यक: पोरी
पौड़ी॥
स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा कल्जीखाल के राजकीय इंटर कॉलेज कांसखेत एंव कोट के राजकीय इंटर कॉलेज नाहसैण में विकास खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विधायक जी ने संस्कृत भाषा की महत्ता को बताते हुए कहा कि वेद पुराण जिस भाषा में लिखे गए है वो संस्कृत ही है। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि संस्कृत द्वितीय राजभाषा होने के बावजूद यह भाषा प्रचलन में नहीं आ पाई है।
इस दोनों विद्यालय के प्रधानाचार्या कांसखेत राकेश प्रजापति, नाहसैण के प्रधानाचार्य विश्वत सेन , अनुसूया प्रसाद सुन्दरियाल, ऋतु बौंठियाल, आदि उपस्थित