उत्तराखण्ड की मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी सेवानिवृत्त
नैनीताल॥
उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी अपने पद से सेवानिवृत्त हो गयी हैं। आन्ध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश नरेन्द्र जी को उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर पहले ही नियुक्ति के आदेश जारी हो गये हैं।
चीफ जस्टिस रितु बाहरी का उत्तराखण्ड हाईकोर्ट मंे कार्यकाल 10 अक्टूबर, 2024 को पूरा हो रहा है लेकिन 9 अक्टूबर से दशहरा अवकाश होने के कारण उनका 8 अक्टूबर को न्यायालय में अन्तिम कार्य दिवस था। उनके अन्तिम कार्यदिवस के दिन उनके सम्मान में हाईकोर्ट में एक ‘टी-पार्टी’ का आयोजन किया गया। टी-पार्टी मंे हाईकोर्ट के न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, उत्तराखण्ड बार काउन्सिल के पदाधिकारी व सदस्य आदि उपस्थित थे।
मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी ने 2 फरवरी, 2024 को उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली थी। इससे पहले वे पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रह चुकी थी। उन्हें उत्तराखण्ड हाईकोर्ट की पहली मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होने का गौरवा प्राप्त हुआ है। वे लगभग आठ माह तक उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश रही हैं।