#पौड़ी

पौड़ी-महात्मा गांधी की विरासत आज भी पूरे विश्व में प्रासंगिक है : डीएम

Share Now

पौड़ी॥

●जनपद में धूमधाम से मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती●

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान  ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भातखंडे संगीत महाविद्यालय के एक सांस्कृतिक दल द्वारा गाँधीजी के प्रिय भजन वैष्णव जन का समवेत गायन किया गया। महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों/प्रतिष्ठानों/शिक्षण संस्थानों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कंडोलिया में सी०डी०एस० स्व0 श्री बिपिन रावत व महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा सहित एजेंसी चौक पर शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कहा कि आज देश के दो महान नेताओं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है। यह दिन हमें उनके अद्वितीय योगदान और उनके विचारों को याद दिलाता है जिन्होंने हमारे देश को आजादी दिलाने और उसकी प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

महात्मा गांधी की विरासत आज भी पूरे विश्व में प्रासंगिक है, उनके विचारों ने कई देशों में स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित किया और आज भी उनके सिद्धांतों को मानवाधिकार और शांति के लिए उपयोग किया जाता है। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अहिंसा के सिद्धांत पर आधारित सत्याग्रह की अवधारणा को प्रस्तुत किया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी का योगदान मानवता के लिए बड़ा है। उन्होंने कम चीजों में जीवन व्यतीत कर विदेशी वस्त्रों के स्थान पर खादी के वस्त्र अपनाए और खाने की वस्तु पर भी नियंत्रण रखने और स्वदेशी को अपने पर जोर दिया। उन्होंने किसी को दुख दिए बिना एक सामान्य जीवन पद्धति को जिया और वह सभी को जीने का संदेश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज दुनिया कई देशों में गांधी जी के बारे में और उनके विचारों को पढ़ाया जाता है, यह उनके विचारों की गहराई और प्रासंगिकता को दर्शाता है। हम उनके विचारों को अपने जीवन में उतारें और उनके सपनों के भारत को बनाने में योगदान करें।

    इसके उपरांत विकास भवन सभागार में  महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर  अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, जॉइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, परियोजना निदेशक विवेक कुमार उपाध्याय, जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह, खनन अधिकारी राहुल नेगी, ईओ नगर पालिका परिषद पौड़ी गौरव भसीन सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *