#टेहरी

टेहरी: कीर्तिनगर क्षेत्र में बोलेरो खाई में गिरी, 3 की मौत

Share Now

टेहरी॥

टिहरी जिले में बुधवार  शाम को बड़ा हादसा हो गया। यहां देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के कीर्तिनगर में बोलेरो वाहन करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में टिहरी गढ़वाल के तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे मरने वालों में 36 साल के पंकज निवासी कीर्तिंनगर टिहरी गढ़वाल,40 साल के रमेश लाल निवासी अमरोली दुगड्डा टिहरी गढ़वाल और 31 साल के गणेश निवासी अमरोली हैं। वाहन गणेश ही चला रहा था, इनके अलावा इस हादसे में 29 साल का मनोज निवासी अमरोली गंभीर रूप से घायल हुआ है। जो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, उ

सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका अगस्त 2024

सका नंबर UK07TB0358 है। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ था। कार खाई में गिरने की वजह से दो महिला शिक्षकों की मौत हो गई थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *