#पौड़ी

प्रांतीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू, पहाड़ कटान कर बनाया वैकल्पिक मार्ग

Share Now

पौड़ी॥ हिमतुंग वाणी

बादल फटने के कारण बाँजखाल में ध्वस्त हुए स्टेट हाईवे 32 को लोनिवि प्रांतीय खण्ड द्वारा युद्धस्तर पर कार्य करते हुए महज़ 6 घण्टे में भारी वाहनो के लिए खोल दिया गया। गौरलतब है कि उक्त स्थान पर पुस्ते की मरम्मत जल्द न हो पाने को देखते हुए स्वयं मौके पर पंहुचे प्रांतीय खण्ड पौड़ी के अधिशासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण ने सहायक अभियंताओं को पहाड़ कटान कर वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए थे। जिसे लोनिवि द्वारा अपराह्न 4 बजे तक तैयार कर दिया गया। इ

सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका अगस्त 2024

स बीच जल संस्थान के सहायक अभियंता कृष्णकांत के साथ समन्वय कर वहां स्थित पेयजल लाइन को भी शिफ्ट किया गया। लोनिवि द्वारा युद्धस्तर पर किये गए इस कार्य से क्षेत्रवासी व इस हाई वे से गुजरने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *