कल्जीखाल: विधायक पोरी ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित
पौड़ी॥
विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने कारगिल शहीद धर्म सिंह राजकीय इंटर कॉलेज कलजीखाल में मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2024 मे प्रतिभाग कर उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा 2024 मे कलजीखाल विकास खंड के वरीयता प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया.
इस अवसर पर डीईओ पौड़ी नागेंद्र बर्तवाल, बीईओ कलजीखाल संज
य कुमार , प्रधानाचार्य श्रवण रावत, सीता राम पोखरियाल , अर्जुन पटवाल , त्रिभुवन उनियाल, आदि मौजूद रहे।