रुद्रप्रयाग: केदारनाथ मार्ग पर फंसे श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ ने सकुशल बचाया

रुद्रप्रयाग॥
केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी बारिश व मलबा गिरने से फंसे 200 से अधिक श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ की टीम द्वारा सकुशल बचा लिया गया है। गौरतलब है बुधवार देर शाम से जारी बारिश के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग पर अनेक स्थानों पर मलबा गिर गया था। एक स्थान पर 30 मीटर से अधिक रास्ता वाश आउट तक हो गया। जिसके चलते बड़ी संख्या में केदारनाथ तक आवाजाही कर रहे श्रद्धालु वहां फंस गए। इसके पश्चात एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित व मुस्तैद कार्रवाई करते हुए राहत एवं बचाव अभियान चलाकर सभी श्रद्धालुओं को सकुशल निकाल लिया। इधर गौरीकुंड में भी हालत सामान्य नहीं हैं। नदी तट से लोगों को अन्यत्र शिफ्ट किया जा रहा है।
Video Player
00:00
00:00
