बोले मंडलायुक्त, पौड़ी से ही संचालित होंगे मंडलीय कार्यालय
पौड़ी॥
मंडल आयुक्त पौड़ी कार्यालय पौड़ी से संचालित हो इस मांग पर एक बार फिर कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने अपनी सहमति जताई और पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आप देख ही रहे हैं कि उन्होंने जन भावनाओं को सम्मान करते हुए पौड़ी मुख्यालय में बैठना शुरू कर दिया है। मंड
ल आयुक्त ने गढ़वाल मंडल की तमाम समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि अन्य मंडलीय अधिकारी भी पौड़ी से बैठकर अपने कार्यों का संपादन करें। राज्य बनने के बाद से ही मंडलीय कार्यालयों को पौड़ी से संचालित करने की मांग विभिन्न संगठन व नागरिकों द्वारा की जाती रही है लेकिन हर बार हर साल आश्वासन के अलावा अभी तक जनमानस की मांग नजरअंदाज की जा रही है इस बार मंडल आयुक्त ने पौड़ी से मंडल आयुक्त कार्यालय संचालित करने की बात कही है लेकिन समय आने पर ही पता चलेगा कि मंडल मुख्यालय के मंडलीय कार्यालय परंपरागत ढंग से पिकनिक कार्यालय ही बने रहेंगे या मंडल आयुक्त के आश्वासन पर अमल किया जाएगा।