पौड़ी: शायद दो दर्जन युवाओं को नहीं भा रही सरकारी नौकरी
■ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पद पर चयनित 23 अभ्यर्थियों का कोई अता पता नही■
●एक सप्ताह में जॉइन न किया तो स्वतः समाप्त हो जाएगा चयन●
पौड़ी
जिले में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के पद पर चयनित 69 अभ्यर्थियो में से अब भी 23 चयनित अभ्यर्थी अभी तक जॉइन करने पहुँचे है। शेष का अभी तक पता नहीं है। अब इनको एक सप्ताह का समय दिया गया है। चयनित 23 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पद पर अपनी ज्वानिंग देने जिला पंचायती राज विभाग नहीं पहुंचे सके है और न ही उन्होंने विभाग को कोई सूचना भेजी है। ऐसे में एक सप्ताह के भीतर भी अगर चयनित अभ्यर्थियों ने अपनी ज्वानिंग नहीं दी तो उनकी नियुक्त स्वतः ही निरस्त हो जायेगी, गौरतलब है कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिये ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के पद पर पूर्व में भर्ती परीक्षा में आयोजित हुई थी जिसमें चयनित होने के बाद अब तक पौड़ी जिले में सिर्फ 46 चयनित अभ्यर्थी ही अपनी ज्वानिंग देने पहुंचे हैं जिन्हे अलग अलग विकास खण्डों में विभाग ने नियुक्त दी हैं लेकिन 23 चयनित अभ्यथी अब भी लापता हैं जिन्हे विभाग ने जल्द ज्वानिंग करने के नोटिस भेजे हैं और एक सप्ताह का वक्त ज्वानिंग देने के लिये दिया है।