पौड़ी: 21067 पोस्टल बैलट प्राप्त
पौड़ी
गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की मतगणना शुरू
एंकर, विजुअल, बाइट – गढ़वाल 02 संसदीय सीट के लिए मतगणना शुरू हो गई है। पौड़ी में छह विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी। यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र की गणना के लिए 12,पौड़ी के लिए 14, श्रीनगर के14, चौबट्टाखाल 12, लैंसडाउन 14, कोटद्वार के लिए 10मतगणना टेबल लगायी गई है।कुल 76 टेबलों पर कुल78 चक्रों में मतगणना पूर्ण होगी। पोस्टलल बैलेट की गणना के लिए 110 टेबल लगायी गई हैं। मतगणना की शुरुआत डाक मतों की गणना से हुई।
गोदियाल का आरोप
मतगणना स्थल का मुआयना कर बाहर लौटकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने बताया कि मतगणना के लिए तैनात कार्मिकों को हटाया गया एक संस्थान के 26 कार्मिकों को गणना कार्य से मुक्त किया गया और आज सुबह भी 8 कार्मिकों को मुक्त किया गया।
गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में कुल डाक मतदाताओं की संख्या 34845 है। मतगणना शुरू होने से ठीक पहले 7बजकर55 मिनट तक कुल 21067 डाकमत पत्र प्राप्त हुए इसके बाद आने वाले डाकमतपत्रों को गणना में शामिल नही किया जाएगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों के डाक मतदाताओं के मतों की गणना पौड़ी में ही होगी।