पौड़ी: थोड़ा ही सही इंद्रदेव हुए मेहरबान, जंगलों की आग पर लगा फिलहाल ब्रेक
पौड़ी: आखिकार मण्डल मुख्यालय सहित जिले के अधिकांश क्षेत्रों में फुहारें गिरने से सुकून मिल गया। कल्जीखाल विख के फलदा व मुंडेश्वर क्षेत्र में लगी जंगलो की आग भी फिलहाल इस बारिश से बुझ गयी है।
बीते दो दिनों से तापमान में जबरदस्त बढ़ोत्तरी के बाद पहाड़ी क्षेत्र में भी लोग हांफने लगे थे। अनेक स्थानों पर जंगलों में पुनः आग भी भड़क गई थी। रविवार शाम 5 बजे के करीब अचानक मौसम में तब्दीली हुई और तेज हवाओं व बादलों की गर्जन के बाद कुछ देर के लिए मेघ बरस ही गए। उम्मीद है आने वाले दिनों में भी इंद्रदेव अपनी मेहरबानी जारी रखेंगे।