लक्ष्मणझूला: सस्पेंडेड जवान ने चौकी प्रभारी पर किया हमला
पौड़ी(गढ़वाल)
पौडी जनपद के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत सस्पेंड चल रहे जल पुलिस के एक जवान ने रामझूला चौकी प्रभारी पर जानलेवा हमला बोल दिया। घटना में चौकी प्रभारी बाल बाल बच गए। शिकायत पर पुलिस ने सस्पेंड चल रहे जल पुलिस के आरोपी जवान को गिरफ्तार कोर्ट में पेश करने के लिए भेज दिया है।
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक जल पुलिस का एक हेड कांस्टेबल अनुराग पाल किसी वजह से लंबे समय से सस्पेंड चल रहा था । बीते रोज अनुराग पाल राम झूला चौकी पहुंचा और चौकी प्रभारी राज विक्रम से बहस करने लगा। डांटने पर अनुराग पाल को गुस्सा आ गया और उसने अपने साथ लाए धारदार हथियार से चौकी प्रभारी पर हमला कर दिया। पास खड़े सिपाहियों ने किसी तरह अनुराग पाल को पकड़ा। घटना में चौकी प्रभारी बाल बाल बच गए। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि घटना के तत्काल बाद शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हमलावर अनुराग पाल को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया है। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है। विभागीय कार्रवाई भी पुलिस कर रही है। इस प्रकार की घटना सामने आने से आरोपी की मनोदशा को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।