अप्रैल से मयकशों की जेब ढीली होने के पूरे चांसेज
■10 फ़ीसद तक बढ़ सकते हैं शराब के दाम
देहरादून।
उत्तराखंड में नई आबकारी नीति में वित्तीय वर्ष 24-25 में शराब के दामों 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की जा सकती है। नई आबकारी नीति का मसौदा लगभग तैयार कर लिया गया है जिस
को कैबिनेट में लाया जाना है। मौजूदा वर्ष 2023-24 में आबकारी विभाग को राजस्व 3600 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया था लेकिन विभाग अभी लगभग अभी लगभग 300 करोड नहीं जमा हो पाए है हालांकि अभी नये वित्तीय वर्ष शुरू होने में समय बचा है। मिली जानकारी के अनुसार लॉटरी कराने पर अधिक बल दिया जा रहा है,जबकि कुछ अफसरों की राय थी कि मौजूदा ठेकों को रिन्वूल कुछ प्रतिशत धनराशि बढ़ा कर कर दिया जाय ताकि दुकानों के न उठान होने से निज़ात मिल सके। आबकारी नीति को राज्य सरकार के राजस्व बढ़ाने के अनुसार बनाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है,लेकिन प्रदेश की सभी शराब की दुकानों का उठान हो सके इस पर भी मंथन लगातार जारी है। 23 जनवरी को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में नई आबकारी नीति को लाया जा सकता है। होटल रेस्टोरेंट आदि में बार लाइसेंस लेने पर फीस में कुछ रियायत देने की तैयारी है। उत्तराखंड में इस वर्ष शराब के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर यहां भी शराब की कीमत में 10 प्रतिशत तक वृद्धि की जा सकती है।