पत्रकारों के हितों के प्रति गंभीर हैं सीएम धामी और डीजी वंशीधर
■3 वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन स्वीकृति पर सहमति■
■5 पत्रकारों के आश्रितों को कारपस फंड से आर्थिक सहायता होगी जारी■
देहरादून। हिम् तुंग वाणी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सूचना महानिदेशक वंशीधर तिवारी प्रदेश के पत्रकारों व उनके आश्रितों के हितों को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। पत्रकारों के आर्थिक सुरक्षा देने के लिए वर्ष 2008 में स्थापित कारपस फण्ड से अधिक से अधिक जरूरतमंद पत्रकारों को आच्छादित करने के लिए सूचना महानिदेशालय एक्शन मोड में है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में पत्रकार कल्याण कोष समिति की बैठक संपन्न हुई।इस दौरान बैठक में कुल 5 पत्रकारों के आश्रितों को पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फंड) से आर्थिक सहायता देने हेतु समिति ने सहमति जताई। साथ ही “मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना” के अन्तर्गत 3 वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन देने पर सहमति बनी है।गौरतलब है कि पत्रकार एवं मृतक पत्रकार के आश्रितो हेतु पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फंड) की स्थापना वर्ष 2008 में की गई। वर्तमान में पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फंड) के मूलधन ₹7 करोड से अर्जित ब्याज के रूप में लगभग ₹24 लाख की धनराशि एंव ₹ 1 करोड़ 25 लाख की एफ.डी के रुप में जमा है। कारपस फण्ड के मूलधन से अर्जित ब्याज की धनराशि से ही पत्रकार एंव उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता तथा वर्तमान में प्रदेश के 15 पात्र पत्रकारों को प्रतिमाह ₹ 8-8 हजार पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।