सिलक्यारा: फिर से शुरू हुआ सुरंग निर्माण का काम
★सिलक्यारा हादसे के 38 दिन बाद दोबारा काम हुआ शुरू ,बस 480मीटर ही बची है सुरंग★
उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल जिसमें सुरंग के हादसे में 41 मजूदरों फॅसे थे, अब फिर से टनल का काम शुरू कर दिया गया है। अब कंपनी पहले बड़कोट सिरे से काम शुरू कर रही है। जांच पूरी हो जाने और रिपोर्ट मिल जाने के बाद सिलक्यारा सिरे से भी सुरंग निर्माण शुरू किया जाएगा। केवल 480 मीटर टनल ही बची हुई है जिस पर काम किया जाना है।
उधर, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट ने ऑपरेशन सिलक्यारा की सफलता पर बधाई प्रस्ताव पास किया था, जिसके मिनट्स केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जारी किए हैं। चारधाम ऑलवेदर परियोजना के तहत यमुनोत्री मार्ग पर बन रही सिलक्यारा-बड़कोट सुरंग में 12 नवंबर की सुबह मलबा गिरने की वजह से 41 मजूदर फंस गए थे।सिलक्यारा सुरंग हादसे की जांच करने के लिये आई टीम अपनी जांच कर वापस टीम दिल्ली लौट गई है। टीम ने यहां करीब चार दिन तक जांच पड़ताल की है। अब यह टीम मंत्रालय को अपनी प्राथमिक जांच रिपोर्ट देगी। इसके आधार पर ही सुरंग के सिलक्यारा हिस्से का काम शुरू किया जाएगा। फिर टीम को एक माह में विस्तृत रिपोर्ट देनी है।एनएचआईडीसीएल को सिकल्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी कंपनियों के बिल का इंतजार है। तमाम कंपनियों ने अपनी मशीनरी को यहां मंगाकर बचाव अभियान में हिस्सा लिया था। उनके बिल आने के बाद NHIDCL इसका पूरा खर्च नवयुगा कंपनी से वसूल करेगा।