मंत्री ने दिए डीएम को सीएम घोषणा पर काम रुकवाने के निर्देश
पौड़ी। निवर्तमान पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने मुख्यमंत्री की पूर्व घोषणा पर काम रुकवाने के लिये स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह से गुहार लगाई है। निवर्तमान पालिका अध्यक्ष के लिए सीएम घोषणा कोई मायने नहीं रखती है। बेनाम ने सीएम घोषणा रूकवाने के लिए शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। शिक्षा मंत्री को लिखे गए पत्र में बेनाम ने कहा है कि पुराने कलेक्ट्रेट भवन को संरक्षित करने के लिए घोषणा की थी।बेनाम ने शिक्षकों मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि उत्तराखंड शासन मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग-4 के पत्र द्वारा पता चला है कि सीएम द्वारा 28 जनवरी 2021 को जनपद पौड़ी के पुराने कलेक्ट्रेट के हैरिटेज भवन को संरक्षित करने को कहा गया है। जबकि किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा सीएम के सम्मुख इस घोषणा के विषय में नहीं कहा गया था और ना ही 28 जनवरी 2021 को उनके द्वारा सार्वजनिक मंच से पौड़ी में ये घोषणा की गई। कहा कि जिस भी व्यक्ति द्वारा सीएम के सम्मुख यह विषय रखा गया उनके द्वारा सीएम को ये अवगत नहीं करवाया गया है कि पुराने कलेक्ट्रेट के भवन वाली भूमि और स्थानीय गांधी मैदान कोर्ट के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद पौड़ी को हस्तांतरित किया जाना है। उन्होंने शिक्षामंत्री से पुराने कलेक्ट्रेट भवन के स्थान पर हैरिटेज भवन निर्माण कार्य को शीघ्र रूकवाने की मांग की है। शिक्षा मंत्री धन सिंह ने भी बेनाम के पत्र पर जिलाधिकारी को कार्यवाही करने लिखित निर्देश दिये है।