टनल हादसे में सरकार कर रही गुमराह: कांग्रेस
उत्तरकाशी। कांग्रेस का कहना है कि अभी तक वह इस नाजुक समय में सरकार के साथ थी, किन्तु समय बीतने के साथ ही साफ प्रतीत हो रहा है कि सरकार सिरक्याणा हादसे को लेकर न केवल फंसे हुए मजदूरों के परिजनों बल्कि समूचे देश को गुमराह कर रही है। एक के बाद एक प्लान की बात कर सरकार अपनी नाकामी पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है। सरकार की यह संवेदनहीनता असहनीय है। मजदूरों की जिंदगी के साथ सरकार का यह खिलवाड़ किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
टनल में फसें 41 मजदूरों को 9 दिन हो जाने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी ऊंची जुबान में राज्य सरकार को कोसने लगे है। लीडर ऑफ ओपोजिसन ने कहा कि राज्य सरकार और उनका आपदा प्रबंधन विभाग मजदूरों को बचाने के बजाय रेस्कयू के नये नये प्रयोग कर रहा है। उहोंने कहा कि मजदूरों की जिंदगी के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा। नेता प्रतिपक्ष उत्तरकाशी के सिल्क्यरा टनल में पहुँचे थे उनके साथ पूर्व विधायक मनोज रावत,विजयपाल सजवाण भी थे। यशपाल आर्य ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रतिपक्ष सरकार के साथ था लेकिन अब सब्र ख़त्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश और राज्य आपदा प्रबंधन की पोल खुल गई है। अब राज्य सरकार की जबाब देही तय करनी जरूरी है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को भी सही जानकारी नहीं दे पा रहे है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि निर्माण के दौरान जो भी ब्यवस्था होनी चाहिए आपदा में होनी चाहिए थी वो कंपनी ने की थी या नहीं अगर कोई भी कोताही बरती गई है तो कंपनी के ख़िलाफ़ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दायर किया जाना चाहिए।