ब्रेकिंग: फंसे हुए श्रमिकों में अधिकांश झारखंड व उड़ीसा से
उत्तरकाशी।
■मुख्यमंत्री लगातार बनाये हुए हैं नज़र
सर्कियाना सुरंग में मलबा गिरने से फंसे हुए मजदूरों में अधिकांश झारखंड व उड़ीसा के हैं, जबकि कुछ श्रमिक उत्तर प्रदेश, बिहार व वेस्ट बेंगोल से भी हैं। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का एक श्रमिक भी मलबे के अंदर फंसा हुआ है।
उधर, देहरादून में मुख्यमंत्री धामी स्वयम सारे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं, उन्होंने प्रशासन व तमाम एजेंसियों को हर हाल में फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सर्वोच्च प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस संकट की घड़ी में फंसे हुए श्रमिकों के परिजनों को विश्वास दिलाया है कि हर हाल में श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। जिला प्रशासन उतरकाशी, एसडीआरएफ, पुलिस व आईटीबीपी लगातार इस बचाव कार्य में प्रयासरत है। यूकाड़ा का चॉपर भी वहाँ स्टैंड बाई है।
फंसे हुए श्रमिकों की लिस्ट देखें