सड़क बनाई 60 मीटर, भुगतान कर दिया 260 मीटर का
पौड़ी। नगरपालिका अपने बजट को कैसे ठिकाने लगता है इसका सीधा सीधा उदहारण है की पालिका परिषद् पौड़ी ने पूर्व से निर्मित मोटर मार्ग पर साठ मीटर सड़क बना कर चौबीस लाख रुपये से अधिक का खर्च होना दिखा दिया हालांकि कागज़ों में इसे 260 मीटर निर्माण दिखा कर लाखों रुपये की बंदरबाट कर डाली। ये सब नगर पालिका पौड़ी में ही संभव है की पहले से बने किसी भी निर्माण कार्य पर कभी राज्य वित्त से तो कभी बोर्ड फण्ड से खर्च कर आपनो को फायदा पहुँचाया जाता है, बाकी सभी सेटिंग और गेटिंग बनी रहती है। पौड़ी में विकास भवन के पास 2015 में जिला योजना के तहत विकास भवन से सुदर्शन नेगी के घर तक हल्का मोटर मार्ग स्वीकृत किया गया था इस मार्ग की मांग विकास मार्ग के लोगों द्वारा लम्बे समय से की जा रही थी। निर्माणाधीन मार्ग की कुल लम्बाई जिला योजना में 200 मीटर तय की गयी थी। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने इसके लिए 21 लाख 80 हज़ार 302 रुपये का एस्टीमेट बनाया। इस कार्य को नवम्बर 2015 में पूर्ण कर ठेकेदार को भुगतान भी कर दिया गया। इस मार्ग पर विकास मार्ग पर रहने वाले लोग आवाजाही भी करने लगे थे, हालाँकि यह मार्ग पूर्ण रूप से कच्चा मार्ग था। जुलाई 2021 में नगरपालिका परिषद् ने इस पूर्व से बने मार्ग पर फिर से 260 मीटर के विस्तारीकरण का टेंडर जारी कर दिया। इस पर नगरपालिका ने 22 लाख 49 हज़ार रुपये खर्च होना बताया है, जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा 200 मीटर सड़क 2015 में पहले से ही बना चुका था। नगरपालिका ने अपने राज्य वित्त मद से इस धनराशी को खर्च कर केवल 60 मीटर सड़क का ही निर्माण किया हलांकि इसे कागजों में मार्ग के विस्तारीकरण का नाम दे कर 260 मीटर दिखाया गया है। पूर्व से बनी इस सड़क पर नगरपालिका द्वारा अपने राज्य वित्त के 22 लाख से अधिक की धनराशी की बंदरबांट कर दी गयी और उस पर तुर्रा ये की नगरपालिका ने वार्ड न० 8 में विकास भवन के नीचे सुदर्शन नेगी के मकान तक मोटर मार्ग का निर्माण कर विकास मार्ग पर रहने वाले लोगों को यातायात की सुविधा दिला दी है।