पौड़ी में गुलदार ने युवती पर किया हमला, बाल बाल बची
पौड़ी।
पौड़ी तहसील के डोभा गांव में,एक 25 वर्षीय युवती पर गुलदार (तेंदुए) ने झपट्टा मार कर उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश की पर युवती ने उस पर दराती से हमला कर दिया जिसके कारण वो गुलदार के चुंगल से बच पाई। युवती को तत्काल एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
युवती को गुलदार के नाखून से खरोंच आई है, लेकिन यह घटना क्षेत्र में वन्यजीवों के बढ़ते खतरे और किसी भी बड़ी त्रासदी की संभावना बन गई है। इस तरह की वारदात इस क्षेत्र में लगातार हो रही है।
इस घटना की सूचना मिलते ही, डीएफओ गढ़वाल ने पिंजरा लगाने के निर्देश दिए है।
क्षेत्र में वन्यजीवों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात्रि गश्त टीम को भी तैनात किया गया है।





