क्षेपं सदस्यों की शपथ 3 को होगी जबकि की 5 सितंबर को
देहरादून।।
आपदा को दृष्टिगत रखते हुए शासन ने क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण एवम बैठकों की तिथि में तब्दीली की है। नए कार्यक्रम के अनुसार अब क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रमुखों का शपथ ग्रहण 3 सितंबर को होगा जबकि पहली बैठक 4 सितंबर को आयोजित होगी। वहीं जिला पंचायत का शपथ ग्रहण 5 एवम बैठक 6 सितंबर को होगी। यह आदेश पंचायत राज सचिव चन्द्रेश कुमार ने जारी किए हैं।






