#उत्तराखण्ड #पौड़ी

अतिवृष्टि से पौड़ी की सड़कों को हुए नुकसान को लेकर गडकरी से मिले बलूनी

Share Now

नई दिल्ली।

गढ़वाल सासंद अनिल बलूनी ने पौड़ी लोक सभा में अतिवृष्टि और बादल फटने के कारण राजमार्गों को हुए भारी नुकसान और इसके जल्द से जल्द पुनर्निर्माण को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। इस बैठक में NHAI चेयरमैन के साथ-साथ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बलूनी ने कहा कि मैंने उन्हें अतिवृष्टि के कारण पौड़ी में कलगडी स्थित 20 मीटर के Steel Truss ब्रिज के पूरी तरह से नष्ट हो जाने के बारे में अवगत कराया और इस ब्रिज को जल्द बनाए जाने का आग्रह किया ताकि आम नागरिकों को आवागमन में परेशानी न हो क्योंकि ये ब्रिज इस इलाके में सड़क को जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। साथ ही, मैंने सुकई एवं जैतोली में भी हुए पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मार्गों के जल्द से जल्द पुनर्निर्माण की मांग की।
बलूनी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से चमोली जिले के तपोवन से आगे सलधार में अतिवृष्टि के कारण चीन सीमा से जोड़ने वाली हाईवे के लगभग 20 मीटर हिस्से के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बारे में भी बताया जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
सांसद बलूनी ने मंत्री से इन सभी मार्गों को सुचारू रूप से आवागमन के लिए जल्द से जल्द उपयुक्त बनवाने का आग्रह किया वही नितिन गडकरी ने तुरंत ही अधिकारियों को इन मार्गों के तत्काल पुनर्निर्माण के लिए निर्देश दे दिए। ये आपदा की इस घड़ी में गढ़वाल के लोगों के जीवन को सुगम बनाने में काफी सहायक सिद्ध होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *