सहकारिता मंत्री व एलयूसीसी संचालकों पर हो कार्रवाई: गोदियाल

पौड़ी। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने
द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी(एलयूसीसी) के मुख्य संचालनकर्ता व प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा.धन सिंह रावत के संबंधों की जांच की मांग उठाई है। आयुक्त कार्यालय में धरना देते कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर हमला बोला। आरोप लगाया कि प्रदेश के सहकारिता मंत्री ने सहकारिता विभाग को अपने कमाने का जरिया बना लिया है। धरना देते हुए निवेशकों व कांग्रेसियों ने सरकार से जल्द ही निवेशकों के पैसे लौटाने व सोसाइटी के मुख्य संचालनकर्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। कहा कि इस सोसाइटी ने निवेशकों को झूठे सपने दिखाकर उनकी मेहनत की कमाई को खाकर बड़े घोटाले को अंजाम दिया। अब निवेशकों के पैसे नहीं मिलने से वे परेशान है। इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के इस्तीफे को लेकर कहा कि वह अभी भी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। कहा कि यदि वह कह रहे हैं कि उनका बयान तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया तो विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को उनका वास्तविक बयान बताना चाहिए। गोदियाल ने कहा कि कुछ लोग इसे पहाड़ और मैदान की लड़ाई बता रहे हैं और ऋषिकेश व देहरादून को बंद कर प्रदर्शन की बात कह रहे है जो की उचित नहीं है। गोदियाल ने कहा कि इस प्रकरण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी और महेंद्र भट्ट को भी माफी मांगनी चाहिए। धरने में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, नगराध्यक्ष भरत सिंह, संतोषी नेगी, यशोदा नेगी सहित बड़ी संख्या में निवेशक मौजूद रहे।