जेल में ही मनेगी चैंपियन की होली, जमानत याचिका खारिज

हरिद्वार।
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन की होली इस बार जेल में ही होगी। कोर्ट ने एक बार फिर भाजपा नेता कुँवर प्रणव सिंह की जमानत याचिका खारिज कर 18 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 18 मार्च तक बढ़ा दिया है, जिससे उनकी रिहाई की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
गौरतलब है कि चैम्पियन को 27 जनवरी को जेल भेजा गया था।
बाद में उन पर लगे जानलेवा हमले की धारा को हटाकर गैर इरादतन हत्या के प्रयास में तब्दील किया गया, लेकिन इसके बावजूद कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया। अब उन्हें कम से कम 18 मार्च तक जेल में ही रहना होगा।