पौड़ी: नही थम रहे गुलदार के हमले, पोखड़ा में महिला पर हमला
पौड़ी।चौबट्टाखाल विधानसभा अंतर्गत विकास खंड पोखड़ा के ग्राम देवराडी निवासी कंचन देवी पर आज दोपहर आदमखोर गुलदार ने जानलेवा किया हमला किया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गई। गुलदार ने ये हमला टैब किया जब वे घास लेने खेतों में गई हुई थी। अन्य महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर
स्थानीय युवा अंकित कंडारी ने अपनी जान पर खेल कर उनको गुलदार के निवाले से छुड़ाया। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है।





