सफलता: खनन विभाग को मिली केंद्र से 2 सौ करोड़ की प्रोत्साहन राशि
देहरादून।
सूबे का खनन विभाग अब अपने राज्य से राजस्व कमाने के साथ ही भारत सरकार से भी अपनी परफॉर्मेंस के जरिये सूबे के लिए विभाग की तरफ से अभी तक 2 सौ करोड़ की प्रोत्साहन राशि जुटाने में कामयाब हो गया। ये 2 सौ करोड़ की धनराशि खनन विभाग के टीम वर्क से राज्य को हासिल हो सकी है। केंद्र के ख़ान मंत्रालय ने वर्ष 2025-26 की विशेष सहायता योजना (SASCI) के तहत उत्तराखंड को माइनर मिनरल्स रिफॉर्म्स में 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन धनराशि जारी की है। इससे पहले भी माह अक्टूबर 2025 में राज्य को एसएमआरआई रैंकिंग मैं दूसरा स्थान प्राप्त होने पर 100 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके है। राज्य ने हाल के वर्षों में खनन सुधारों के कारण यह संभव हो पाया है। उत्तराखंड ने खनन सेक्टर में देश में नंबर-1 स्थान हासिल किया है। केंद्र द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार राज्य ने खनन क्षेत्र से जुड़ी अधिकांश सुधारात्मक कार्रवाइयों को समय पर और प्रभावी ढंग से लागू किया है। खासतौर पर माइनर मिनरल रिफॉर्म्स से संबंधित 7 में से 6 प्रमुख सुधारों के मानको को सफलतापूर्वक पूरा किया जाना शामिल है। बेहत्तर प्रदर्शन करने वाले राज्यों में नागालैंड, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखण्ड को शामिल किया गया है।





