पौड़ी: अब खिर्सू के कोटी गांव में गुलदार ने बनाया महिला को निवाला
पौड़ी।
जनपद के खिर्सू ब्लॉक के ग्राम कोटी में भी एक महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना दिया है। गुरुवार शाम घास काटने गई एक महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान गिन्नी देवी के नाम से हुई है.वन विभाग के लोग फिर से रस्म अदायगी के लिए घटना स्थल पर पहुँचे है। ग्रमीण बड़े आक्रोश में है उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई। स्थानीय विद्यायक डॉ धन सिंह ने वन विभाग के आला अधिकारियों से बात की है और जल्द प्रभावित इलाके में पिंजड़ा लगाने के निर्देश दिए है।





