पौड़ी: गुलदार का एक और हमला, ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम
पौड़ी।।
कोटी गांव की घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि अभी पौड़ी ब्लॉक के डोभाल ढाँढरी गांव में एक महिला को गुलदार ने बुरी तरह घायल कर दिया,जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया। उधर आज गुलदार के हमलों से आक्रोशित ग्रामीणों ने पौड़ी-श्रीनगर हाई वे को घण्टों जाम रखा। जाम खुलवाने सीडीओ गढ़वाल गिरीश गुणवंत भी मौके पर पंहुचे, आखिर प्रशासन द्वारा काफी अनुरोध करने के बाद ही ग्रामीण जाम हटाने को राजी हुए।





