टेहरी: कुंजापुरी के पास गुजराती श्रद्धालुओं की बस गिरी, 5 के मरने की आशंका
टिहरी (गढ़वाल) ।।
उत्तराखंड के टिहरी जिले के कुंजापुरी हिंडोला खाल मोटरमार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंजापुरी के पास गुजरात के श्रद्धालुओं की बस खाई में गिर गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 5 लोगों की मौत हुई जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार इस हादसे में पांच लोगों के मरने की सूचना है. मौत का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग गुजरात और दिल्ली से कुंजापुरी दर्शन करने के लिए जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में कुंजापुरी से पहले ये हादसा हो गया.





