#पौड़ी

ग्राम गिरगांव में गोली लगने से युवक की मौत..!

Share Now

पौड़ी।

कोतवाली पौड़ी के ग्राम पंचायत गिरगांव में स्थित तलसारी गांव में गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची है, परिजनों का कहना है कि हत्या की गई है। लेकिन युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल। जिसमें युवक आत्महत्या की बात करता नजर आ रहा है। और मरने से पहले उसने किसी पर आत्महत्या के कारण का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसएसपी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह का कहना था कि कोतवाली पौड़ी पर सूचना प्राप्त हुई कि जनपद पौड़ी के ब्लॉक तलसारी गांव निवासी एक युवक जितेन्द्र कुमार (उम्र-32 वर्ष) ने सुबह लगभग 04.00 बजे स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना प्राप्त होते ही कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। साथ ही फॉरेंसिक यूनिट की टीम भी मौके पर बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के साथ साथ साथ पुलिस टीम द्वारा अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण के सम्बन्ध में कोतवाली पौड़ी में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है तथा सभी आवश्यक तथ्य एवं साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *