स्यानाचट्टी: झील में उतर राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी के स्याना चट्टी में लगातार भर रहे पानी और राहत बचाव के कार्य में तेजी न किये जाने से छुब्ध ग्रमीणों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार के ख़िलाफ़ झील में उतरकर नारेबाजी की गौरतलब है कि गुरुवार से यमुना नदी पर बन रही थी जो लगातार बढ़ती जा रही है जिससे रिहायशी घरों में पानी घुस गया है। झील के खतरे के बीच राहत और बचाव कार्यों से असंतुष्ट स्थानीय लोगों ने आज झील में उतरकर प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।





