आईएएस, पीसीएस अफसरों के दायित्वों में हुआ परिवर्तन
देहरादून।।
सरकार ने आईएएस पीसीएस अफसरों के कामकाज में फेर बदल किया है।
अहमद इकबाल को अपर सचिव आवास विभाग के साथ-साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी, भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण देहरादून बनाया गया है।
रंजना राजगुरु को अपर सचिव बाल विकास के पद से हटाया गया है।
अनुराधा पाल को अपर सचिव, आबकारी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नरेंद्र सिंह भंडारी को अपर सचिव, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग नियुक्त किया गया है।
वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी बी.एल. राणा को निदेशक, आईसीडीएस और निदेशक, महिला कल्याण बनाया गया है।
नरेंद्र भंडारी को कुल सचिव, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला नियुक्त किया गया है।
सचिवालय सेवा के अधिकारी अपर सचिव खनन लक्ष्मण सिंह को अपर सचिव, बाल विकास और महिला कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
कर्मेंद्र सिंह को अपर सचिव, संस्कृत शिक्षा विभाग बनाया गया है।
संतोष बडोनी को अपर सचिव, शहरी विकास विभाग नियुक्त किया गया है।
लाल सिंह नगरकोटी को अपर सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं जनगणना विभाग का दायित्व सौंपा गया है।
महावीर सिंह को सचिव, सेवा का अधिकार आयोग, देहरादून के पद पर नियुक्त किया गया है।





