#मनोरंजम

फूलों से महकेगी बंजर जमीन, तो महिलाओं की बढ़ेगी आमदनी

Share Now

अजय रावत अजेय, संपादक

सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो जनपद गढ़वाल के कल्जीखाल विखं के ग्राम कुंड की ढाडूखाल में जो भूमि लैंटाना व अन्य कंटीली झाड़ियों से अटी हुई थी उसमें आने वाले कुछ महीनों में फूलों की बहार नजर आएगी। इतना ही नहीं इन फूलों से जहां भूस्वामियों को भूमि का किराया मिलेगा, वहीं महिलाओं की आमदनी भी बढ़ेगी।
दरअसल, सहकारिता विभाग के राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत इम्पैक्स क्लस्टर में कल्जीखाल के कुंड गांव का चयन किया गया है। जिसके तहत इस गांव के पौड़ी-सतपुली प्रांतीय राजमार्ग पर स्थित ढाडूखाल में प्रथम चरण में 1 हेक्टेयर भूमि पर गुलदावरी, ग्लैडियोलस, रजनीगंधा आदि पुष्पों का व्यावसायिक उत्पादन किया जा रहा है। इस योजना से ग्रामीण महिला समूहों को जोड़ कर ‘वीर माधो सिंह भंडारी संयुक्त सहकारी खेती योजना’ नाम से पुष्प उत्पादन किया जा रहा है। वर्तमान में करीब 50 नाली भूमि पर फूलों के पौधे रोपे गए हैं। भविष्य में इसी स्थान पर मौजूद कुल 137 नाली बंजर जमीन को भी फूलों से आबाद करने की योजना है। अधिग्रहीत भूमि के भूस्वामियों को 500 रुपए प्रति नाली की दर से वार्षिक किराया भी सहकारी समिति द्वारा भुगतान किया जा रहा है। वहीं इस प्रोजेक्ट में स्थानीय महिलाओं को ही बतौर श्रमिक तैनात किया गया है, जिससे महिलाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं। सम्बंधित अधिकारियों का कहना है कि व्यावसायिक उत्पादन के बाद समिति को हुए लाभ का अंश भी समूह की महिलाओं को भी बांटने की योजना है।
समिति द्वारा इस हेतु तकनीकी सहयोग हेतु ग्लोबल नर्सरी एंड एग्रो प्रोडक्ट मेरठ के साथ 2 साल का एमओयू साइन किया गया है।
उम्मीद है कि अनेक विभागों के सहयोग से सहकारी समिति द्वारा चलाये जा रहा यह प्रोजेक्ट समूचे क्षेत्र में एक नजीर साबित होगा। कुनगढ़ व नयार घाटी की 90 फीसद से अधिक भूमि खतरनाक लैंटाना की झाड़ियों से ढक चुकी है, ऐसे में यदि यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो यह क्षेत्र आने वाले समय में व्यावसायिक खेती का हब बन सकता है।

■उत्पाद हेतु मार्किट की तलाश पूरी: एआर राणा■

भविष्य में इस प्रोजेक्ट से उत्पादित फूलों के लिए बाजार तलाशने व वहां तक भेजने के बाबत व्यक्त की जा रही आशंकाओं के बाबत सहायक निबंधक सहकारी समिति पान सिंह राणा का कहना है कि उनके द्वारा इस हेतु पहले ही मार्किट सर्वे पूरा कर लिया गया है। उत्पादन शुरू होने के बाद उत्पाद को सीधे बाजार तक वाज़िब दाम में पंहुचाने के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं।

■सीडीओ ने सभी विभागों से समन्वय करने को कहा■

सीडीओ गढ़वाल, गिरीश गुणवंत

इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को लेकर बेहद संजीदा गढ़वाल के मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने पिछले दिनों प्रोजेक्ट साइट का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बंधित सभी महकमों को तलब किया। सीडीओ गुणवंत ने खण्ड विकास अधिकारी कल्जीखाल के साथ वहां मौजूद सभी विभागों के कर्मियों को इस प्रोजेक्ट में गंभीरतापूर्वक भागीदारी करने के निर्देश दिये। सीडीओ ने इस प्रोजेक्ट हेतु सिंचाई व घेरबाड़ के कार्य को जल्द शुरू करने के साथ बायो फेंसिंग करने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया। सीडीओ गुणवंत का कहना है कि यदि इस प्रोजेक्ट के आशातीत परिणाम आते हैं तो इस क्षेत्र के लगातार बंजर होते खेतों को फूलों की खेती से नई संजीवनी मिल सकेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *