विधायक पोरी ने सदन में उठाया चिनवाडी पम्पिंग योजना का मामला
गैरसैंण।।
विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने विधानसभा में अपनी विस् क्षेत्र के कल्जीखाल की चिनवाडी डांडा पम्पिंग पेयजल योजना में अनियमितताओं व फ़िल्टर न लगे होने से दूषित पेयजल आपूर्ति का मामला सदन में उठाया। पोरी ने पौड़ी विकास खंड के कुछ गांवों में अतिवृष्टि व आकाशीय बिजली गिरने से हुए नुकसान का मामला भी सदन में उठाया।
राजकुमार पोरी द्वारा मानसून सत्र पर विधान सभा भवन भराड़ीसैंण, गैंरसैंण में द्वितीय दिवस पर नियम 53 और नियम 300 के अंतर्गत विधान सभा पौडी के महत्वपूर्ण विषयों पर प्रश्न, प्रश्न काल के दौरान सदन में प्रस्तुत किए।





